15 March 2021

14 मार्च 2021 को सिजेहटा में महासंघ का जन जागरूकता सम्मेलन संपन्न हुआ

14 मार्च को महासंघ की जिला समिति सतना के तत्वाधान में महासंघ के जन जागरूकता सम्मेलन का आयोजन सेजहटा गॉव में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मा. सुनील कश्यप उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महासंघ के संस्थापक एवं प्रबंध संचालक श्री आर0 एस0 केवट, वरिष्ट समाज सेवी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजकरण केवट, पूर्व महासचिव श्री बालेश निषाद, पूर्व लोकसभा प्रत्यासी एवं समाज सेवी श्री रामकुशल केवट, समाज सेवी श्री लवकेश केवट, श्री दीपक केवट , श्री रामप्रवेश केवट, श्री राधिका प्रसाद केवट, श्रीमती मीना केवट, श्री इन्द्रजीत केवट उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिजेहटा गॉव के सरपंच श्री राजकुमार केवट ने की।

     कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज गुहराज निषाद, वीर एकलव्य, संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर एवं वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमाओं को नमन कर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। कु. हिमांशी बर्मन ने स्वागत गीत गाया। प्रबंध संचालक आर0 एवं केवट ने प्रतिवेदन वाचन कर महासंघ की गत एवं आगे सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी के साथ साथ संघ की वित्तीय व्यवस्था मजबूत करने के संबंध में जानकारी दी। श्री रामकुशल केवट, श्री राजकरण केवट, श्री लवकेश केवट, श्री राधिका प्रसाद केवट, श्री राजकुमार केवट आदि सभी ने सामाजिक एकता को मजबूत कर एक जुट होकर अपने समाज को गुमराह होने से बचाने की अपील की साथ ही लोगों का आहवान किया कि समाज के लोग किसी के बहकावें में न फंसे अपने मत की कीमत समझें और अपने ही समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं को महत्व दें।

     महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मा. कश्यप ने सामाजिक एकता को मजबूत करने की बात कही साथ ही माझी समस्या निवारण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज के संवैधानिक हक लड़ाई में सभी को तन-मन-धन से लगना होगा। श्री राजकुमार केवट ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना करते हुए  कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने की जरूरत है। मै आगे भी संघ के कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करता रहॅूगा। बच्चों एवं समाज में उत्क्रष्ट कार्य करने वालों को स्मृत चिन्ह प्रदान किये गये। सम्मेलन में सजेहटा एवं आसपास के स्वजातीय बहुल्य गावों के स्वजातीय बंधु काफी संख्या में उपस्थित हुए। 

कार्यक्रम के कुछ छाया चित्र निम्नानुसार हैं-

























28 February 2021

28 फरवरी 2021 - माझी समाज महासंघ की समीक्षा बैठक कृपालपुर में आयोजित हुई

     माझी समाज महासंघ की बैठक सतना जिले के कृपालपुर गॉव में आयोजित की गई। बैठक में महसंघ की प्रदेश समिति, जिला समिति, ब्लाक समितियाेें के पदाधिकारी सामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता श्री लवकेश केवट ने की। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर गहन विचार विमर्स किया - 1. माझी समस्या निवारण हेतु रणनीत तय करना, 2. महासंघ की वित्तीय व्यवस्था को सुदृण करना, 3. महासंघ की सभी समितियों को पुनर्गठित करना, वर्ष 2021 में बैठकों एवं सम्मेलनों की तिथियों का निर्धारण। 

1. माझी समस्या निवारण हेतु सदस्यों ने निर्णय लिया कि माझी की पर्याय जाति मल्लाह, केवट, भोई एवं ढीमर को पिछड़े वर्ग की सूची के क्रमांक 12 से विलोपित कराया जाय। जिससे माझी जनजाति की इन जातियों को माझी की मान्यता मिलने में आसानी हो सके। 

2. महासंघ की वित्तीय व्यवस्था मजबूत करने के लिये गॉव गॉव में बैठके एवं सम्मेलन कर जन जागरूकता फैलाने के कार्य के साथ साथ आर्थिक सहयोग प्राप्त किया जायेगा। 

3. महसंघ की सभी समितियों को शीघ्र भंग कर नये चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके तहत प्रदेश समिति के गठन हेतु प्रदेश स्तरीय अधिवेशन कराने की भी योजना रखी गई। सभी जिला समितियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने  जिलों की कार्यकारिणियों का गठन कर प्रधान कार्यालय सतना को जानकारी से अवगत करायें। 

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे सर्वप्रथम प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप ने महासंघ की माझी समस्या पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि करोना काल में भी माझी की समस्या को हल कराने के लिये कार्यवाही जारी रही है। श्री लवकेश केवट ने संघ को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर दिया। श्री रामकुशल केवट ने हर सप्ताह नियमित बैठकें लेने पर जोर देते हुए कहा कि जिला स्तरीय बैठक इसी उर्मिला दास आश्रम में करायी जाय। बैठक में श्री सतीष कुमार केवट, श्री बालेश निषाद, श्री राधिका प्रसाद वर्मा, श्री दीपक केवट, श्री रामप्रवेश केवट, श्री दिनेश केवट, श्री उत्तम केवट, श्री राजकरण केवट, श्री रामू प्रसाद केवट ने अपने विचार रखे। 

    महासंघ के प्रबंध संचालक श्री आर0 एस0 केवट ने कहा कि संघ को गतिशील बनाये रखने के लिये इसके ढॉचे को मजबूत करना बहुत जरूरी है। जो भी वांछित परिणाम नही दिख रहे है उसका कारण मात्र महासंघ की कार्यकारियों की निष्क्रियता है अत: आगामी जून माह तक महासंघ में सक्रिय युवा भागेदारी को प्रोत्साहित कर आगे लाना होगा। तभी समाज की माझी समस्या सहित समाज का सर्वांगीर्ण विकास संभव हो सकेगा। 

 आगामी बैठक रविवार 14 मार्च को कृपालपुर में ली जायेगी। बैठक के अंत में हाल में ही घटित घटना भानू हत्याकांड पर दुख जताते हुए हुत आत्मा की शांति के लिये सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखा एवं बैठक समाप्त घोषित हुई।   






   

   


22 July 2017

19 जून 2017 को जिला समिति सतना की कार्यकारणी को सपथ दिलाई गयी

जिला समिति सतना का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 19 जून 2017  को देवरा ग्राम में आयोजित हुआ,  महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील काश्यप  कार्यकारणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए.

03 April 2017

०२ अप्रैल १७ को माझी समाज महासंघ ने जिला समिती छतरपुर के तत्वाधान में निषाद जयंती मनाया

०२ अप्रैल १७ को माझी समाज महासंघ ने जिला समिती छतरपुर के तत्वाधान में निषाद जयंती मनाया। यह कार्यक्रम छतरपुर जिले के चंदला विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बघारी ग्राम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदला के विधायक श्री आर डी प्रजापति रहे. विशिष्ट अतिथियों में महासंघ के प्रबंध संचालक आर एस केवट, प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुमार माझी, उप प्रदेशाध्यक्ष आर एस माझी, प्रवक्ता रामेश्वर प्रसाद केवट, सलाहकार अयोध्या प्रसाद केवट एवं युवा संयोजक आशीष केवट उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संयोजक श्री संतराम केवट अध्यक्ष  जिला समिति छतरपुर ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रगट किया, श्री सीताराम केवट ने संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को दिल जीत लिया, मननीय श्री प्रजापति ने समाज के हालातो का जिक्र करते हुए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया, महासंघ द्वारा दिए गए ज्ञापन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की वास्तव में यह समाज किसी भी आदिवासी समाज से निचे के स्तर का जीवन जी रहा है इन्हे इनका संवैधानिक हक़ मिलना चाहिए, जिसके लिए मुझसे जितना हो सकेगा पूरी मदद के लिए तैयार हूँ. कार्यक्रम में मुख्यरूप से कमलेश कुमार केवट  जिला अध्यक्ष, रामकुमार केवट, कमलेश केवट, रामप्रसाद केवट, सीताराम केवट, कल्लू केवट  अदि काफी संख्या में महिलाये बच्चे आदि ने भाग लिया।  

                                                                  कार्यक्रम के छाया चित्र 





























14 मार्च 2021 को सिजेहटा में महासंघ का जन जागरूकता सम्मेलन संपन्न हुआ

14 मार्च को महासंघ की जिला समिति सतना के तत्वाधान में महासंघ के जन जागरूकता सम्मेलन का आयोजन सेजहटा गॉव में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अत...