07 March 2016

06 मार्च 2016 को छतरपुर का जिला स्तरीय सम्मेलन के नेहरा ग्राम में आयोजित हुआ

महासंघ की जिला शाखा छतरपुर के तत्‍वाधान माझी विकास अभियान के अन्‍तर्गत छतरपुर के नेहरा ग्राम में विशाल सम्‍मेलन का आयोजन जिला शाखा अध्‍यक्ष श्री संतराम केवट के निर्देशन में आयोजित कराया गया| कार्यक्रम के पर्यवेक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्‍य श्री जगमोहन केवट रहे कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पन्‍ना जिले के श्री यशवीर सिंह उर्फ बाबादीन केवट ने एवं मुख्‍य अतिथि के रूप में महासंघ के संस्‍थापक एवं प्रबंध संचालक श्री आर0 एस0 केवट, प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप, उपप्रदेशाध्‍यक्ष श्री आर0 एस0 माझी, महासचिव श्री जी0 पी माझी, शिक्षा प्रभारी श्री आर0 बी0 सिंह माझी तथा विशिष्‍ट अतिथियों में श्री लक्ष्‍मी प्रसाद केवट बीरा पन्‍ना  सतना जिला शाखा के अध्‍यक्ष श्री राजकरण केवट, पन्‍ना जिला शाखा के अध्‍यक्ष श्री कमलेश कुमार केवट उपस्थित रहे|A
कार्यक्रम का आगाज महाराज गुहराज निषाद की प्रतिमा पर दीप प्रज्‍ज्‍वलन एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ स्‍थानीय समाज के बच्‍चों ने स्‍वागत गीत गाया मुख्‍य अतिथियों का स्‍वागत माल्‍यार्पण कर किया गया तत्‍पश्‍चात जिलाध्‍यक्ष श्री संतराम जी ने प्रतिवेदन वाचन कर जिला समिति की समस्‍त गत कायों का लेखा जोखा पेश किया|
महासंघ के संस्‍थापक श्री आर0 एस0 केवट ने महासंघ के उददेश्‍यों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि देश के स्‍वतंत्र होने के साथ संविधान निर्माण में एक महत्‍व पूर्ण अनुच्छेद 342 का खण्‍ड 1 जोड गया|  जिसके अनुसार राट्रपति सार्वजनिक सूचना व्दवारा जनजातियों, जनजाति समुदायों या जनजाति समुदाय के भीतरी समूहों की घोषणा करेंगें इस सूचना में जो जनजातीयां, जनजातीय समुदाय या जनजातीयों के भीतरी समूह परिगणित किये जायेंगे वे सब अनुसूचित जनजाति कहलायेंगे इससे स्‍पष्‍ट होता है कि समय समय पर जनजातियों समूहों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में लाया जा सकता है| इसी के तहत भारत में पिछले कई दशकों में जनजातियों की अधिकाधिक संख्‍या को अनुसूचित जनजाति वर्ग में सामिल किया गया|
     यही कारण है किे अनुसूचित जनजा‍तीयों की संख्‍या बढती ही रही है| भारतीय संविधान 1950 में अनुसूचित जनजाति की संख्‍या 212 थी जो अब बढकर यह संख्‍या 550 के आसपास है 1951 से 1981 तक उक्‍त 212 जनजातियों के आंतरिक समूहों के साथ साथ अन्‍य जातियों को जनजाति का दर्जा मिला लेकिन माझी ही एक ऐसी जनजाति दुर्भाग्‍यशाली रही जिसके तरफ सरकार एवं सरकार के नुमाईंदों की नजर कभी नई गई| न इस  जनजाति समूह के बारे में व्‍यापक अध्‍ययन कराया गया यही कारण है कि माझी के मूल आंतरिक समूह मल्‍लाह केवट नाविक 1950 से आज तक अपने अधिकारों से बंचित हैं| जनजातियों पर शोध करने वालों ने माझी को मल्‍लाह केवट एवं नाविक के ही रूप में अपने शोध कायों में विवेचना की है लेकिन हमारी अनेकता एवं अदूरदर्शिता व अशिक्षा ने माझी जनजातीय अधिकार से अलग कर रखा है| कार्यक्रम को श्री जी0 माझी इलाहाबाद, श्री सुनील कश्‍यप प्रदेशाध्क्ष, श्री आर0 एस0 माझी रीवा, श्री आर0 बी0 सिंह पन्‍ना, श्री कमलेश केवट पन्‍ना ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन श्री संतराम केवट ने किया|























31 January 2016

30 जनवरी 2016 को सतना जिला समिति का जिला स्‍तरीय सम्‍मेलन एव नव वर्ष मिलन कार्यक्रम भेडा गॉव में सम्‍पन्‍न

माझी समाज महासंघ की जिला समिति सतना ने 30 जनवरी को जिले के  भेडा गॉव में ब्‍लाक स्‍तरीय सम्‍मेलन एवं नव वर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवशर पर मुख्‍य  अतिथि प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप तथा विशिष्‍ट अतिथि महासंघ के कोषाध्‍यक्ष श्री सतीष कुमार केवट उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जिला अध्‍यक्ष श्री राजकरण केवट ने की कार्यक्रम में काफी संख्‍या में भेडा गॉव के आसपास के गॉवों के लोगों ने भाग लिया, कार्यक्रम में श्री राजकरण केवट, श्री सतीष कुमार केवट एवं मुख्‍य अतिथि श्री सुनील कुमार कश्‍यप ने उपस्थित बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को विकास के रास्‍ते में ले जाने हेतु सामाजिक एकता को मजबूत करना बहुत जरूरी है, तभी हम अन्‍य समाज के साथ आज के प्रतियोगी समय में बराबरी पर आ सकेंगे, समाज के संवैधानिक अधिकार जो पिछले कई दशकों से नही मिल पा रहे  है उन्‍हे हासिल करने की बहुत बडी चुनौती है, हम आशा करते है किे आप सब के सहयोग से ही हम सही दिशा में चलकर अपने लक्ष्यों को हासिल कर पायेंगे, कार्यक्रम में सर्वसम्‍मति श्री रामदास केवट को ब्‍लाक अध्‍यक्ष श्री ददन प्रसाद केवट को उप ब्‍लाक अध्‍यक्ष श्री बाबूलाल केवट को नादन सर्किल का प्रभारी, श्री लालजी केवट को बदेरा सर्किल का प्रभारी बनाया गया, कार्यक्रम में धर्मेन्‍द्र केवट, राकेश केव‍ट, दिनेश केवट, सुरेन्‍द्र केवट, रविशंकर केवट, ब़्रजमोहन केवट, राजेश केवट, लवकुश केवट, पप्‍पू केवट, कमलेश केवट, शिवबालक केवट, उमेश केवट, दादूलाल केवट, मंगलदीन केवट, विजय कुमार केवट, अनिल कुमार केवट, संतोष केवट, रवि केवट, अनिल केवट आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे,
                              कार्यक्रम के छाया चित्र















30 December 2015

26 एवं 27 दि‍सम्ब‍र 2015 को महासंघ की दो दि‍वसीय कार्यशाला संपन्‍न।

‘’संवि‍धान संशोधन एवं नीति‍निर्धारण’’
माझी समाज महासंघ की प्रबंध समि‍ति‍ के तत्‍वाधान में विंध्‍य क्षेत्रीय दो दि‍वसीय कार्यशाला का आयेाजन सतना में 26 एवं 27 दि‍सम्‍बर 2015 को महासंघ के संरक्षक श्री एस0 एन0 नि‍षाद जी के सानि‍ध्‍य में नि‍षाद नसि‍ग कालेज के प्रोजेक्‍टर हॉल में कि‍या गया। कार्यशाला में सतना, पन्‍ना, छतरपुर, रीवा एवं सीधी के जि‍लाध्‍यक्ष क्रमश- श्री सतीश केवट, श्री कमलेश केवट, श्री संतराम केवट, श्री भैयालाल वर्मा, एवं श्री जी0 पी0 वर्मा ने भाग लि‍या। प्रदेश कार्यकारणी से प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप, श्री राजकरण केवट, प्रबंध कार्यकारणी से श्री आर0 एस0 केवट, श्री रामेश्‍वर प्रसाद केवट, श्री अयोध्‍या प्रसाद केवट, श्री कामता प्रसाद निषाद, श्री राकेश कुमार माझी, बालेश कुमार निषाद, श्री जि‍ला कार्यकारणी सदस्‍यो से श्री इन्‍द्रजीत केवट उप जि‍ला अध्‍यक्ष, श्री रामकुशल केवट सदस्‍य, श्री रामदयाल केवट सदस्‍य, श्री संजीव कुमार केवट सचि‍व, श्री हीरालाल केवट सदस्‍य, श्री भैयालाल माझी सदस्‍य, श्री प्रेमचन्‍द माझी सदस्‍य, श्री नत्‍थू नि‍षाद सदस्‍य, छतरपुर से श्री जगमोहन केवट सदस्‍य, श्री रामसखा केवट सदस्‍य, पन्‍ना से श्री संतोष कुमार केवट सचि‍व, रीवा से श्री आर0 एस0 माझी सह संचालक, श्री जी0 पी0 माझी सह संचालक श्री छेदीलाल मल्‍लाह सह संचालक ने भाग लि‍या।
     कार्यशाला के प्रथम दि‍वस 26 दि‍सम्‍बर को महासंघ की समीक्षा बैठक हुई जि‍समें माझी समस्‍या कैसे हल हो, महसंघ को कैसे मजबूत एवं क्रि‍याशील बनाये रखा जाय, सभी जि‍ला शाखाऍ अपना कार्य प्रभावी ढंग से कैसे संपादि‍त करें, समाज के कर्मचारि‍यों का सहयोग कैसे मि‍ले आदि‍ के संबंध में सभी सहभागि‍यों ने गहन वि‍चार वि‍मर्स कि‍या।   
कार्यशाला के व्‍दि‍तीय दि‍वस 27 दि‍सम्‍बर को महासंघ के प्रबंध संचालक एवं संस्‍थापक श्री आर0 एस0 केवट ने प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से महासंघ गत समस्‍त क्रि‍याकलापों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि‍  कार्यशाला में  मुख्‍य प्रस्‍ताव संवि‍धान संशोधन एवं नीति‍निर्धारण का कार्य कैसे संपादि‍त होगा। महासंघ व्‍दारा लाये गये प्रस्‍तावों पर सभी सहभागि‍यों की राय लेने के बाद उन्‍हे कार्य हेतु स्‍वीकार कि‍या गया। महासंघ के संवि‍धान को प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से अपडेट कि‍या गया। चूकि‍ प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप का कार्यकाल 25 दि‍सम्‍बर को पूर्ण हो गया था इसलि‍ये नवीन प्रदेशाध्‍यक्ष का चयन कि‍या जाना तय कि‍या गया। इस पद के लि‍ये सहभागि‍यों से आवेदन  आमंत्रि‍त कि‍ये गये प्रदेशाध्‍यक्ष पद का एक मात्र आवेदन सुनील कश्‍यप जी का प्राप्‍त हुआ इस कारण सभी सदस्‍यों ने ध्‍वनि‍मत से श्री कश्‍यप जी को आगामी कार्यकाल के लि‍ये प्रदेशाध्‍यक्ष पद पर पुन: नि‍र्वाचि‍त घोषि‍त कि‍या गया। प्रदेशाकार्यकारणी के अन्‍य प्रदाधि‍कारि‍यों एवं सदस्‍यों के मनोनयन के बाद प्रदेशकार्यकारणी नि‍म्‍नानुसार बनी-  
क्र0
पद
पदाधि‍कारी का नाम
जि‍ले का नाम
मोबाइल नंबर
संरक्षक
श्री एस0 एन0 नि‍षाद
सतना
9424972001
1
प्रदेशाध्‍यक्ष
श्री सुनील कश्‍यप
सतना
9424972001
2
उपप्रदेशाध्‍यक्ष
श्री आर0 एस0 माझी
रीवा
9754095576
3
महासचि‍व
श्री जी0 पी0 माझी
रीवा
9425149879
4
सहसचि‍व
श्री जगमोहन केवट
छतरपुर
9451045854
5
संगठन मंत्री
श्री भइयालाल वर्मा
रीवा
7898538520
6
कोषाध्‍यक्ष/मीडि‍या प्रभारी
श्री सतीश कुमार केवट
सतना
9424975552
7
प्रवक्‍ता/ संचालक
श्री रामेश्‍वर प्रसाद केवट
सतना
9907324070
8
सदस्‍य
श्री आर0 बी0 सिंह माझी
पन्‍ना
9993773231
9
सदस्‍य
श्री शि‍वाल केवट
पन्‍ना
9993920033
10
सदस्‍य
श्री जी0 पी0 वर्मा
सीधी
8827146246
11
सदस्‍य
श्री लक्ष्‍मी प्रसाद केवट
पन्‍ना
9685660028
श्री सतीश केवट जि‍लाध्‍यक्ष सतना एवं श्री भइयालाल वर्मा जि‍लाध्‍यक्ष रीवा को प्रदेश कार्यकारणी में चुने जाने के कारण सतना जि‍लाध्‍यक्ष के पद पर श्री राजकरण केवट सर्वसम्‍मत से मनोनीत कि‍या गया । रीवा समि‍ति‍ के जि‍ला अध्‍यक्ष के चुनाव बाद में कराने का नि‍र्णय लि‍या गया।

कार्यशाला की कार्यवाही के कुछा छाया चि‍त्र-
































15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...