27 September 2013

विंध्य क्षेत्र में मल्लाह, केवट, नाविक निषाद को माझी जनजाति की मान्यता मिले.

माझी समाज महासंघ ने 27 सितम्बर 13 को विंध्य क्षेत्र में मल्लाह, केवट, नाविक निषाद को माझी जनजाति की मान्यता मिले इस हेतु महासंघ के पदाधिकारियों ने सतना जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा।  जिसमे मुख्य रूप से सामिल थे महासंघ के प्रबंध संचालक आर एस केवट, प्रदेशाध्यक्ष सुनील कश्यप, संचालक एवं प्रवक्ता  रामेश्वर प्रसाद केवट , सह संचालक कामता प्रसाद निषाद, सतीश कुमार केवट, अयोध्या प्रसाद केवत, जिला अध्यक्ष राजाराम मल्लाह, सुखी केवट, आर एन केवट, सुदर्शन प्रसाद केवट, राकी केवट, कार्यक्रम की वीडियो ग्राफी एवं छायांकन कौशल केवट ने किया। कार्यक्रम के कुछ छायाचित्र निम्नानुसार हैं।  























No comments:

Post a Comment

14 मार्च 2021 को सिजेहटा में महासंघ का जन जागरूकता सम्मेलन संपन्न हुआ

14 मार्च को महासंघ की जिला समिति सतना के तत्वाधान में महासंघ के जन जागरूकता सम्मेलन का आयोजन सेजहटा गॉव में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अत...