महाराज गुहराज निषाद जयन्ती 1 5 अप्रैल 2 0 1 3
मध्यप्रदेश माझी समाज महासंघ की जिला शाखा सतना के तत्त्वाधान में महाराज गुहराज निषाद जयंती का विशाल कार्यक्रम सतना में 15 अप्रैल 2 0 13 को सतना बस स्टैंड के पास सचिन पैलेश में 1 1 .0 0 बजे से आयोजित हो रहा है . कार्यक्रम के मुख्य अथित मान. अच्छेलाल निषाद -पूर्व अध्यक्ष आवास एवं विकास परिषद् उत्तर प्रदेश शासन ,मान. एम सी कश्यप - सम्पादक मछुआ दर्शन , मान एस एन निषाद - डायरेक्टर निषाद नर्सिंग कॉलेज सतना, मान सुनील कश्यप - प्रदेशाध्यक्ष म प्र माझी समाज महासंघ, मान जे पी नाविक - पूर्व जेसीओ कृषी विभाग सीधी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता महासंघ के महासचिव श्री राजकरण केवट करेंगे। सभी निषाद बन्धुऒ से विनम्र निवेदन है की समाज के इस पावन अवसर पर कार्यक्रम में सामिल होकर सहयोग प्रदान करें।
भवदीय -
आर एस केवट- मैनेजिंग डायरेक्टर
No comments:
Post a Comment