माझी समाज महासंघ के जिला शाखा सतना द्वारा नववर्ष मिलन कार्यक्रम एवं कार्यकरता सम्मेल का आयोजन 01 जनवरी 2013 को जिला कार्यालय सतना धावरी मल्लाहन तोला में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निषाद नर्शिंग कालेज सतना के डायरेक्टर श्री एस, एन , निषाद होगें। साथ ही कार्यक्रम में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप व महासंघ के संगठक एवं प्रबन्ध संचालक श्री आर एस केवट के साथ साथ श्री रामेश्वर प्रसाद, श्री राजकारण केवट, श्री सतीश केवट, आर एन केवट, श्री जीतेन्द्र माझी , श्री राकेश कुमार माझी , श्री बलेश निषाद , श्री देवलाल मल्लाह श्री बालचंद्र केवट, श्री अशोक केवट, श्री कमल केवट आदि कार्यकर्ता सामिल होंगे।
निवेदक -
राजाराम मल्लाह (जिला अध्यक्ष )
No comments:
Post a Comment