02 January 2013

New year celebration program e is being held in satna

 माझी समाज महासंघ की जिला शाखा सतना ने 01 जनवरी 2013 को अपना नववर्ष मिलन कार्यक्रम एवं कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आयोजन अपने जिला कार्यालय सतना धावरी मल्लाहन टोला में बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथ के रूप में निषाद नर्सिंग कालेज के संचालक माननीय श्री एस एन निषाद रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में महासंघ के संगठक एव प्रबंध संचालक आर एस केवट, प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप, प्रवक्ता एवं संचालक श्री रामेश्वर प्रसाद केवट, महासचिव श्री राजकरण केवट, मीडिया एवं सांस्कृतिक प्रभारी श्री सतीश केवट एवं जिले के ब्लाक अध्यक्षों में सोहावल ब्लाक से श्री कमलेश कुमार केवट, नागोद ब्लाक से रूपचन्द्र केवट ने भाग लिया इसके अलावा समाज के जाने माने कार्यकरता श्री किशोरी लाल गोरैया, अशोक कुमार गोरैया , श्री विद्याधर गोरैया , श्री रामा मल्लाह धवारी , विनोद मल्लाह मलगाव ,हरीश कुमार मलगाव , सुग्रीव मल्लाह धवारी शिव संकर निषाद पतेरी ,दीपक केवट मोहन्ना , राजकुमार केवट सेजहता , संजीव मल्लाह धवारी , रामकुशल सिधवली  आदि सामाजिक लोगों ने भाः लिया . 




















No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...