14 January 2013

Chaupaal program in village Sohas satna

माझी विकास अभियान के तहत महासंघ द्वारा वर्ष 2013 में महा जनजागरण कार्यक्रम 01 जनवरी  से प्रारंभ किया गया है। इसी कड़ी के तहत दिनांक 13 जनवरी को महासंघ के प्रबंध संचालक आर एस केवट, महासचिव राजकरण केवट व जिला अध्यक्ष सतना राजाराम मल्लाह की उपस्थित में माझी चौपाल का आयोजन हुआ। सोहास गांव के उपस्थित बन्धुओ द्वारा सर्वसम्मति से श्री मूलचंद्र को ग्राम अध्यक्ष चुना गया. कार्यकारणी के अन्य सदस्य श्री लोला प्रसाद उपाध्यक्ष, श्री रामदास मल्लाह सचिव एवं श्री देवलाल, श्री राजमणि , श्री राजू, श्री महेश, श्री रेशमलाल, श्री सत्यनारायण , श्री लालमन , श्री दयानंद को सदस्य चुना गया , चौपाल में उपस्थित अन्य लोगो के नाम इस प्रकार हैं - श्री राजकुमार केवट , श्री सरोज कुमार मल्लाह , श्री रोशन लाल , राजकुमार मल्लाह , बाबूलाल केवट, रमाकांत केवट ,महेश केवट , नीलकंठ मल्लाह , आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
   कार्यक्रम के कुछ छायाचित्र निम्नानुसार हैं -














No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...