20 January 2013

Village loharaura Chupal in SATNA MP

माझी समाज महासंघ का सतना जिला शाखा महा जनजागरण कार्यक्रम के तहत सतना जिले के लोहरौरा गाव में 20जनवरी 13 को माझी चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहबाद से श्री सदन लाल निषाद , मैहर से श्री पुरुषोत्तम निषाद , सतना से श्री राजकरण केवट, आर एस केवट, श्री कामता प्रसाद निषाद, श्री राजाराम मल्लाह, श्री शतीश कुमार केवट, श्री रामकुशल केवट, श्री राजू केवट आदि विशिष्ट अतिथ के रूप में भाग लिए। कार्यक्रम में लोहरौरा ग्राम समिति का मनोनयन किया गया।समित के अध्यक्षय पद पर श्री राकेश कुमार केवट को चुन गया। इस समिति में रामचरण को उपाध्यक्ष , श्री जगदीश प्रसाद को सचिव , श्रीमती श्यामकली केवट को  सदस्य , श्रीमती फूलन देवी को सदस्य , श्रीमती सविता देवी को सदस्य , श्री राकेश उर्फ़ भरोसा को सदस्य , श्री  केवट को सदस्य , श्री रवित केवट को सदस्य , कुमारी मणि केवट को छात्रा सदस्य , श्री नीलमणि केवट को छात्र सदस्य चुना गया। श्री निशादजी ने समित अध्यक्ष राकेश केवट को समिति के रिकार्ड एवं कार्यकारणी की सूची प्रदान की,एवं सही निष्ठां व लगन से कार्य करने का सुझाव दिया , कार्यक्रम में महिलाएं एवं बच्चों के साथ साथ गाव के सभी प्रबुद्ध वर्ग सामिल हुआ, 
























No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...