05 June 2013

माझी समाज महासंघ की जिला शाखा सतना की 4 ग्राम समितियों के अध्यक्ष्यों का चयन

माझी समाज महासंघ की जिला शाखा सतना की 4 ग्राम समितियों के अध्यक्ष्यों का चयन 3 जून 1 3  को महा जनजागरण कार्यक्रम के तहत किया गया। जिन ग्राम समितियों के अध्यक्षयों का चयन हुआ वे हैं श्री राजकरण केवट ग्राम समित पोड़ी गरादा , श्री शिवकुमार केवट ग्राम समित करही कला , श्री संतोष कुमार केवट ग्राम समिति  पथरहता  , श्री रामप्रकाश केवट ग्राम समिति अमिलिया। ग्राम समिति करही कला में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के कुछ छायाचित्र निम्नानुसार हैं जिन्हें प्रदेश महासचिव श्री राजकारण केवट संम्बोधित कर रहे है







No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...