सतना शाखा के उचेरा ब्लाक में गडौली ग्राम
समिति का गठन १ ६ जून को किया गया समिति में श्री चन्द्रभान केवट ९ ६ ३ ० २
९ ४ ८ ७ ५ को ग्राम अध्यक्ष श्री सुखलाल को उपाध्यक्ष श्री अनूप कुमार
केवट ९ ६ ८ ५ ३ ० ४ ८ २ ० को सचिव पद पर चुना गया। महिला सदस्यों में
श्रीमती सकुन्तला , श्रीमती विद्या देवी , श्रीमती चुनकी को चुना गया। परुष
सदस्यों में श्री रामकुमार, श्री रामनारायण , श्री रामकरण, श्री रामनिवास,
श्री नन्दलाल , सुखी लाल व रामावतार का चयन किया गया। सभी ने महासंघ के
नियमो के अनुसार कार्य करने की शपथ ली। कार्यक्रम में महासंघ के मैनेजिंग
डायरेक्टर श्री आर एस केवट , प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप , प्रदेश
महासचिव श्री राजकरण केवट , जिला अध्यक्ष श्री राजाराम मल्लाह , मीडिया
प्रभारी श्री सतीश कुमार केवत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या
में स्वजातीय बधुऒ में भाग लिया।
कार्क्रम के छायाचित्र -
No comments:
Post a Comment