05 April 2014

मध्‍यप्रदेश माझी समाज महासंघ जिला शाखा सतना ने 4 अप्रैल 2014 को महाराज निषादराज की जयंती मनाई

माझी  समाज महासंघ जिला शाखा  सतना द्वारा महाराज गुहराज निषाद जी की जयंती का भव्‍य आयोजन सतना में 4 अप्रैल को कन्‍हैया  पैलेश में श्री एस एन निषाद एवं श्री सुनील कश्‍यप जी के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित की गई। इस अवसर पर महासंघ के संस्‍थापक एवं प्रबंध संचालक आर0 एस0 केवट के अलावा संचालक रामेश्‍वर प्रसाद केवट, महासचिव राजकरण केवट, संयुक्‍त सचिव बालेश निषाद, मीडिया प्रभारी सतीश कुमार केवट, संरक्षक संतोष कुमार केवट, अध्‍यक्ष राजाराम मल्‍लाह, सह संचालक कामता प्रसाद निषाद, सलाहकार अयोध्‍या प्रसाद केवट विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्‍िथत रहे। इनके अलावा काफी संख्‍या में  सतना जिले के सामाजिक कार्यकर्ता भाग लिये। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज निषाद जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ, तत्‍पश्‍चात केवट संवाद एवं निषाद प्रकरण का गायन हुआ। महासंघ के प्रबंध संचालक आर0 एस0 केवट ने प्रतिवेदन वाचन कर महासंघ की वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बच्‍चाें ने स्‍वागत गीत प्रस्‍तुत किया। बालेश कुमार निषाद, राजकरण केवट, अयोध्‍या प्रसाद केवट, सुनील कुमार कश्‍यप, सतीश कुमार केवट ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। बच्‍चों ने भी गीत भाषण आदि प्रस्‍तुत किये। मुख्‍य अतिथि श्री एस0 एन0 निषाद ने अपने उद्वोधन में समाज को एक  होकर शिक्षा के प्रति लोगो में रूचि पैदा करने की  आवश्‍यकता पर जोर दिया। मुख्‍य अतिथ्‍िात श्री निषाद एवं श्री कश्‍यप जी ने समाज के प्रतिभावन बच्‍चों एवं समाज में  विविध क्षेत्रों में  उत्‍क्रष्‍ट प्रदर्शन करने वालों को पुरूस्‍क्रित किया। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के प्रवक्‍ता रामेश्‍वर प्रसाद ने किया। तथा कार्यक्रम का  छायांकन फोटोग्राफर कौशल प्रसाद केवट ने किया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ  कार्यक्रम  समापन हुआ।

  कार्यक्रम के छायांकन द्रष्‍य निम्‍नासुार  है
श्री सतीश्‍ा कुमार केवट  रामायण मंडली के साथ

श्री सतीश्‍ कुमार केवट  रामायण मंडली के साथ
श्री सतीश्‍ा कुमार केवट  रामायण मंडली के साथ

सतीश कुमार केवट

आमंत्रित सामाजिक कार्यकर्ता



आमंत्रित सामाजिक कार्यकर्ता

आर0एस0 केवट एवं जितेन्‍द्र कुमार सेलर
आर0एस0 केवट एवं जितेन्‍द्र कुमार सेलर
श्री सतीश्‍ा कुमार केवट  रामायण मंडली के साथ



कामता प्रसाद निषाद, एन  एन निषाद, सुनील कश्‍यप

प्रबंध संचालक एवं संस्‍थापक आर0एस0 केवट

प्रबंध संचालक एवं संस्‍थापक आर0एस0 केवट


मुख्‍य अतिथि एवं विशिष्‍ट अतिथि

प्रवक्‍ता एवं संचाल रामेश्‍वर प्रसाद केवट



मुख्‍य अतिथि एवं विशिष्‍ट अतिथि



मुख्‍य अतिथि एवं विशिष्‍ट अतिथि

मुख्‍य अतिथि एवं विशिष्‍ट अतिथि

मुख्‍य अतिथि एवं विशिष्‍ट अतिथि

मुख्‍य अतिथि एवं विशिष्‍ट अतिथि

प्रबंध संचालक एवं संस्‍थापक आर0एस0 केवट

प्रबंध संचालक एवं संस्‍थापक आर0एस0 केवट

प्रबंध संचालक एवं संस्‍थापक आर0एस0 केवट


मुख्‍य अतिथि एस0 एन0 निषाद



अयोध्‍या प्रसाद  केवट



No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...