महसंघ का वार्षिक अधिवेशन सतना में ०७ जून को महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप की अध्यक्षता एवं महासंघ के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आर0एस0 केवट के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महासंघ के संचलक श्री रामेश्वर प्रसाद केवट, श्री अयोध्या प्रसाद केवट, श्री रामफल केवट, राकेश कुमार माझी, बी0 एल0 माझी, श्री भैयालाल माझी, श्री बाबू लाल केवट, श्री लक्ष्मी केवट आदि उपस्िथत रहे।
कार्यक्रम शुभारंभ महाराज गुहराज निषाद राज की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। महासंघ की पिछली एक वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया गया। जिसके तहत बताया गया कि महासंघ के प्रमुख उद़देश्य विंध्य क्षेत्र के माझी जाति की उपजाति मल्लाह केवट नाविक निषाद को भी माझी के समाज जन जाति की मान्यता मिले इसके लिये हाई कोर्ट जबलपुर मे एक जनहित याचिकादायर की गयी है। इसके अलावा महासंघ की सभी जिला समितियों को सक्रिय बनाने के लिये उनके पर्नगठन का कार्य स्ाीघ्र कराया जायेगा।
जिला समिति सतना का निर्वाचन कराया गया जिसमें श्री सतीश केवट ग्राम जिला सतना मोहन्ना को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर श्री इन्द्रजीत केवट ग्राम मैनपुरा जिला सतना को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा जिला कार्यकारणी में सदस्य के रूप में श्री संजीव कुमार केवट धवारी सतना, श्री रामकलेश केवट ग्राम सतधार सतना, श्री अवधविहारी केवट ग्राम इटमा सतना, श्री रामफल केवट ग्राम खोह सतना, श्री छोटेलाल केवट ग्राम मैनपुरा सतना, श्री राजकरण केवट ग्राम गोरैया सतना, श्री रामकुशल केवट ग्राम सिधौली सतना, श्री सुदर्शन केवट ग्राम चकदही सतना, एवं श्रीमती राजकली केवट ग्राम क्रिपालपुर सतना को चुना गया। सभी को प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप एवं आर0एस0 केवट द्वारा नियुक्ित्ा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में सभी जिला समितियों के जिला अध्यक्ष एवं सतना जिला शाखा के २१६ स्थायी सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम शुभारंभ महाराज गुहराज निषाद राज की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। महासंघ की पिछली एक वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया गया। जिसके तहत बताया गया कि महासंघ के प्रमुख उद़देश्य विंध्य क्षेत्र के माझी जाति की उपजाति मल्लाह केवट नाविक निषाद को भी माझी के समाज जन जाति की मान्यता मिले इसके लिये हाई कोर्ट जबलपुर मे एक जनहित याचिकादायर की गयी है। इसके अलावा महासंघ की सभी जिला समितियों को सक्रिय बनाने के लिये उनके पर्नगठन का कार्य स्ाीघ्र कराया जायेगा।
जिला समिति सतना का निर्वाचन कराया गया जिसमें श्री सतीश केवट ग्राम जिला सतना मोहन्ना को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर श्री इन्द्रजीत केवट ग्राम मैनपुरा जिला सतना को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा जिला कार्यकारणी में सदस्य के रूप में श्री संजीव कुमार केवट धवारी सतना, श्री रामकलेश केवट ग्राम सतधार सतना, श्री अवधविहारी केवट ग्राम इटमा सतना, श्री रामफल केवट ग्राम खोह सतना, श्री छोटेलाल केवट ग्राम मैनपुरा सतना, श्री राजकरण केवट ग्राम गोरैया सतना, श्री रामकुशल केवट ग्राम सिधौली सतना, श्री सुदर्शन केवट ग्राम चकदही सतना, एवं श्रीमती राजकली केवट ग्राम क्रिपालपुर सतना को चुना गया। सभी को प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप एवं आर0एस0 केवट द्वारा नियुक्ित्ा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में सभी जिला समितियों के जिला अध्यक्ष एवं सतना जिला शाखा के २१६ स्थायी सदस्यों ने भाग लिया।
नवनिर्वाचित जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी एवं सदस्य
सतीश केवट जिला अध्यक्ष जिला कार्यकारणी सतना
इन्द्रजी केवट जिला उपाध्यक्ष जिला कार्यकारणी सतना |
अच्छेलाल केवट सदस्य जिला कार्यकारणी सतना |
राजकरण केवट सदस्य जिला कार्यकारणी सतना |
रामकुशल केवट सदस्य जिला कार्यकारणी सतना
कार्यक्रम कुछ छाया चित्र
No comments:
Post a Comment