13 July 2015

12 जुलाई 2015 को महासंघ की पन्‍ना जिला कार्यकारणी का गठन हुआ।

मध्‍यप्रदेश माझी समाज महासंघ के माझी विकास अभियान के अन्‍तर्गत चलाये जा रहे समाज सुधार एवं माझी समस्‍या निवारण कार्यक्रम व संघ के विस्‍तार के तहत १२ जुलाई को पन्‍ना जिले के अजयगढ तहसील में महासंघ की प्रबंध समिति की बैठक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महासंघ के प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कुमार कश्‍यप, महासंघ के संस्‍थापक एवं प्रबंध संचालक श्री आर0एस0 केवट, महासचिव श्री राजकरण केवट, माझी समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ट के  अध्‍यक्ष श्री बालेश कुमार केवट संचालक एवं प्रवक्‍ता श्री रामेश्‍वर प्रसाद केवट, महासंघ के सलाहाकार श्री राकेश कुमार माझी, सहसंचालक एवं सलाहकर श्री अयोध्‍या प्रसाद केवट, सतना जिला शाखा के अध्‍यक्ष्‍ा श्री सतीश कुमार केवट कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्‍िथत रहे। पन्‍ना जिले से प्रमुखरूप से श्री बाबूलाल केवट-अजयगढ, श्री बाबादीन ऊर्फ यज्ञवीर सिंह बॉदा, श्री राजकुमार केवट-चॉदीपाठी, श्री शिवपाल केवट-बरौली, श्री पुन्‍नालाल केवट-महुआ कछार छतरपुर, श्री लक्ष्‍मी केवट- बीरा, श्री  बाबूलाल केवट-भापतपुर, श्री कल्‍लू केवट-अजयगढ, श्री लक्ष्‍मीदीन केवट-भापतपुर, श्री कमलेश कुमार केवट बरियारपुर, श्री विनोद कुमार केवट- बरियारपुर, श्री संतोष कुमार केवट आदि स्‍थानीय सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया। 
                    बैठक सर्वप्रथम महाराजगुहराज निषादराज की प्रतिमा पर धूप प्रज्‍जवलित कर प्रारंभ की गई महासंघ के प्रबंध संचालक श्री केवट के द्वारा महासंघ के विनियमों का उल्‍लेख करते हुये संघ के विस्‍तार में सभी केवट मल्‍ला नाविक निषाद बंधुओं से तन मन धन से कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम को प्रदेशाध्‍यक्ष सुनील कश्‍यप, महासचिव राजकरण केवट, श्री बालेश केवट, श्री अयोध्‍या प्रसाद केवट, श्री बाबूलाल केवट, बाबदीन  केवट आदि ने समाज को एक जुट कर अधिकार हासिल करने एवं विकास के मार्ग प्रस्‍थस्‍थ करने की बाते बताई। तत्‍पश्‍चात पन्‍ना जिला कार्यकारणी का गठन सर्वसम्‍मति  से किया गया जिसके  तहत अध्‍यक्ष पद पर श्री कमलेश कुमार केवट निवासी वरियारपुर को, उपाध्‍यक्ष पद पर श्री लक्ष्‍मीदीन केवट एवं  सचिव पद पर  श्री संतोष कुमार केवट को मनोनीत किया गया। शेष आठ सदस्‍यों का चयन अध्‍यक्ष की अनुमति से किया जयेगा। 
कार्यक्रम में  उपस्‍िथत प्रमुख कार्यकर्ता एवं मनोनीत पदाधिकारीगण
जिला शाखा अध्‍यक्ष जिला पन्‍ना

Add caption



















No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...