महासंघ के तत्वाधान
में चलाये जा रहे माझी विकास अभियान के अन्तर्गत विंध्यक्षेत्र के सभी जिलों में
महासंघ की जिला शाखाओं के गठन की कडी में 16 अगस्त 2015 को रीवा जिला शाखा
का गठन जिले के त्योथर तहसील के चिल्ला गॉव के सामुदायिक भवन किया गया। बैठक की अध्यक्षता
रीवा के श्री प्रभूनारायण माझी ने की तथा विशिष्ट अतिथित के रूप में महासंघ के
प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप, महासंघ के संस्थापक
एवं प्रबंध संचालक श्री आर0 एस0 केवट, सलाहकार श्री जी0
पी0 माझी, महासचिव श्री राजकरण केवट, माझी समस्या
निवारण प्रकोष्ट के अध्यक्ष श्री बालेश कुमार निषाद, सलाहकार एवं संचालक श्री आर0
एस0 माझी, जिला शाखा सतना के श्री सतीश केवट, नगरपरिषद
त्योथर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता माझी, जनपद पंचायत
त्योथर अध्यक्ष श्रीमती गीता माझी, विधायक प्रतिनिधि
श्री पारषनाथ माझी, श्री राजमन माझी रीवा, उपस्थित रहे। बैठक
में माझी समस्या के समाधान पर गहन विचार विमर्स के बाद निर्णय लिया गया कि माझी की
पहचान विंध्यक्ष्ेात्र से ही है सरकार द़वारा माझी की गलत व्याख्या से विंध्यक्षेत्र
में सदियों से निवासरत माझी समुदाय के मल्लाह, केवट, नाविक उपजातियों का
संबैधानिक अधिकार छीना जा रहा है। ज्ञात हो कि हाई कोर्ट के निर्णयों के अनुसार
विंध्यखक्षेत्र में ही माझी जनजाति पाये जाने का व्याख्यान किया गया है। जो भी पूर्व में
हाई कोर्ट से निर्णय पारित हुये हैं उनमें इस तथ्य को देखा जा सकता है। सन १९४८ से १९५६ तक विंध्यप्रदेश
के लिये घोषित की गई जनजाति की सूची में माझी जनजाति को सामिल किया गया था, लेकिन
उसी सूची में सामिल अन्य जनजातियों के दर्जनों उपजातियों को जोडकर उन्हे जनजाति
का लाभ सरकार दे रही है, किन्तु माझी की मात्र तीन उपजातियों मल्लाह, केवट एवं माझी को माझी के साथ जोडने
में सरकार आनाकानी कर रही है, उल्टे सरकार के
अधिकारीगणों द्वारा माझी की विपरीत परिभाषा बताकर मल्लाह, केवट, नाविक को उनके संबैधानिक
अधिकारों से बंचित रखने का सडयंत्र रच रहे है। बैठक में माझी समस्या निवारण
के लिये विंध्यक्षेत्र में व्यापक अभियान चलाने का निर्णय पारित हुआ।
रीवा जिला कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से
किया गया जिसमे जिला शाखा अध्यक्ष पद पर श्री भइयालाल माझी पूर्व टेक्नीशियन
आकावाणी रीवा को, उपाध्यक्ष पद पर श्री पवन कुमार माझी त्योथर
को, सचिव पद पर श्री राजमणि माझी राजापुर त्योथर को, उपसचिव पद पर श्री
मनोज कुमार माझी त्योथर को सर्वसम्मत से चुना गया। साथ कार्यकारणी सदस्यों में
श्री ब्रजेन्द्र कुमार माझी, श्री रामानुज माझी, श्री रामबली माझी, श्री लक्ष्मीकान्त
माझी एवं श्री केशव प्रसाद माझी को चुना गया। बैठक में पवन कुमार माझी, रामपाल माझी, अरूण कुमार माझी, रामबली माझी, लल्लू लाल माझी, बालगविन्द माझी, मुद्रिका प्रसाद माझी, रामदीन माझी, इन्द्रमणि माझी, घनश्याम प्रसाद माझी, परमेंश्वर प्रसाद माझी, लाल जी माझी, सत्यनारायण माझी, रामगोपाल माझी, प्रेमनारायण माझी, एस सी माझी, क्रश्न कुमार माझी, बाबूलाल माझी, चन्द्रमणि माझी, मोहनलाल माझी, मिथिलेश कुमार माझी, विनोद कुमार माझी, बी पी माझी, दिनेश कुमार माझी, रामानुज माझी, मनोज कुमार माझी, एस एन माझी, हरिशंकर माझी, एम पी माझी, पन्नालाल माझी, रामचन्द्र माझी, के अलावा काफी संख्या
में माझी कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैठक की कार्यवाही के कुछ छायाचित्र
|
श्री भइयालाल माझी, अध्यक्ष जिला शाखा रीवा |
|
श्री राजमणि माझी, सचिव |
|
श्री पवन कुमार माझी, उपाध्यक्ष जिला शाखा रीवा |
|
श्री आर0 एस0 माझी संचालक जिला शाखा रीवा |
|
श्री रामकैलाश विन्द संचालक जिला शाखा रीवा |
|
श्री सत्यनारायण माझी संचालक जिला शाखा रीवा |
No comments:
Post a Comment