महासंघ का ब्लाक स्तरीय
सम्मेलन सतना जिले के रामपुर बाघेलान विधान सभा क्ष्ेात्र के गौहारी गॉव में 6
सितम्बर को विधायक श्री हर्ष सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथि के रूप में महासंघ
के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप, प्रबंध संचालक आर0 एस0 केवट, महासचिव श्री
राजकरण केवट उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सतीश केवट ने की गौहारी ग्राम के ग्राम अध्यक्ष रामशरण मल्लाह
ने अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया । महासंघ के प्रबंध
संचालक ने ज्ञापन वाचन कर जानकारी दी की माझी समाज की मल्लाह केवट नाविक
उपजातियों को माझी जनजाति में सामिल किया जाय, क्योकि पूर्व विंध्यप्रदेश के
लिये माझी जनजाति 1948 से 1956 तक इस प्रदेश की सूची के भाग 8 के क्रमांक 9 में दर्ज था, जो बाद में
पूरे मध्यप्रदेश राज्य मे माझी को जनजाति के रूप में घोषित किया गया A संघ विध्यप्रदेश
के आधार पर अपनी मॉग शासन के समक्ष रखना चाहता है, इसी के आधार पर आयोजित
कार्यक्रम में माननीय विधायक जी को ज्ञापन दिया गया A मुख्य अतिथि
माननीय हर्ष सिंह जी ने अपने उदबोधन में कहा कि माझी समस्या निदान के लिये मै
अगले विधान सभा सत्र में प्रश्न लगा दॅूगा, लेकिन विधान सभा प्रश्न मात्र से
समस्या का निदान सम्मभव नही दिख रहा, इसके लिये संघ को विंध्यप्रदेश के सभी
विधायको के समर्थन की आवश्यकता होगी अतेव आप लोग एक बडा विधायक सम्मेलन अयोजित
करें जिससे एक स्वर में इस बात को विधान सभा में उठाई जा सके A उन्होने माझी की
मॉग को उचित ठहराया तथा हर प्रकार से मदद करने का वादा किया । सम्मेलन में मुख्य
रूप से श्री रामकुशल केवट जिला संगठन मंत्री, श्री इन्द्रकुमार केवट उप जिला अध्यक्ष,
श्री दीपक केवट, श्री विद्याधर केवट, श्री विजय कुमार केवट, श्री बालचन्द्र केवट,
श्री अशोक कुमार मल्लाह, श्री सुदर्शन केवट, उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन
श्री बालचन्द्र केवट एवं छायांकन व वीडियोंग्राफी श्री विजय कुमार केवट ने की ।
कार्यक्रम के कुछ छाया चित्र
No comments:
Post a Comment