30 December 2015

24 अक्टूेबर 2015 को माझी वि‍कास अभि‍यान का बरौली सम्मेलन संपन्‍न।

24 अक्‍टूबर को पन्‍ना जि‍ले के बरौरी ग्राम में माझी वि‍कास अभि‍यान के तहत स्‍वाखा के हनुमान जी परि‍सर में वि‍शाल सम्‍मेलन का आयोजन जि‍ला शाखा अध्‍यक्ष श्री कमलेश केवट के नेत्रि‍त्‍व में कराया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री शि‍वापाल केवट की कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमि‍का रही। सम्‍मेलन में मुख्‍य अति‍थि‍ के रूप में महासंघ के प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप, डा0 शंकर निषाद एवं वि‍शि‍ष्‍ट अति‍थि‍ के रूप प्रबंध संचालक आर0 एस0 केवट, प्रवक्‍ता एवं संचालक श्री रामेश्‍वर प्रसाद केवट, एवं श्री सतीश कुमार केवट जि‍ला अध्‍यक्ष सतना ने भाग लि‍या।
सम्‍मेलन के कुछा छाया चि‍त्र-




















No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...