30 December 2015

26 एवं 27 दि‍सम्ब‍र 2015 को महासंघ की दो दि‍वसीय कार्यशाला संपन्‍न।

‘’संवि‍धान संशोधन एवं नीति‍निर्धारण’’
माझी समाज महासंघ की प्रबंध समि‍ति‍ के तत्‍वाधान में विंध्‍य क्षेत्रीय दो दि‍वसीय कार्यशाला का आयेाजन सतना में 26 एवं 27 दि‍सम्‍बर 2015 को महासंघ के संरक्षक श्री एस0 एन0 नि‍षाद जी के सानि‍ध्‍य में नि‍षाद नसि‍ग कालेज के प्रोजेक्‍टर हॉल में कि‍या गया। कार्यशाला में सतना, पन्‍ना, छतरपुर, रीवा एवं सीधी के जि‍लाध्‍यक्ष क्रमश- श्री सतीश केवट, श्री कमलेश केवट, श्री संतराम केवट, श्री भैयालाल वर्मा, एवं श्री जी0 पी0 वर्मा ने भाग लि‍या। प्रदेश कार्यकारणी से प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप, श्री राजकरण केवट, प्रबंध कार्यकारणी से श्री आर0 एस0 केवट, श्री रामेश्‍वर प्रसाद केवट, श्री अयोध्‍या प्रसाद केवट, श्री कामता प्रसाद निषाद, श्री राकेश कुमार माझी, बालेश कुमार निषाद, श्री जि‍ला कार्यकारणी सदस्‍यो से श्री इन्‍द्रजीत केवट उप जि‍ला अध्‍यक्ष, श्री रामकुशल केवट सदस्‍य, श्री रामदयाल केवट सदस्‍य, श्री संजीव कुमार केवट सचि‍व, श्री हीरालाल केवट सदस्‍य, श्री भैयालाल माझी सदस्‍य, श्री प्रेमचन्‍द माझी सदस्‍य, श्री नत्‍थू नि‍षाद सदस्‍य, छतरपुर से श्री जगमोहन केवट सदस्‍य, श्री रामसखा केवट सदस्‍य, पन्‍ना से श्री संतोष कुमार केवट सचि‍व, रीवा से श्री आर0 एस0 माझी सह संचालक, श्री जी0 पी0 माझी सह संचालक श्री छेदीलाल मल्‍लाह सह संचालक ने भाग लि‍या।
     कार्यशाला के प्रथम दि‍वस 26 दि‍सम्‍बर को महासंघ की समीक्षा बैठक हुई जि‍समें माझी समस्‍या कैसे हल हो, महसंघ को कैसे मजबूत एवं क्रि‍याशील बनाये रखा जाय, सभी जि‍ला शाखाऍ अपना कार्य प्रभावी ढंग से कैसे संपादि‍त करें, समाज के कर्मचारि‍यों का सहयोग कैसे मि‍ले आदि‍ के संबंध में सभी सहभागि‍यों ने गहन वि‍चार वि‍मर्स कि‍या।   
कार्यशाला के व्‍दि‍तीय दि‍वस 27 दि‍सम्‍बर को महासंघ के प्रबंध संचालक एवं संस्‍थापक श्री आर0 एस0 केवट ने प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से महासंघ गत समस्‍त क्रि‍याकलापों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि‍  कार्यशाला में  मुख्‍य प्रस्‍ताव संवि‍धान संशोधन एवं नीति‍निर्धारण का कार्य कैसे संपादि‍त होगा। महासंघ व्‍दारा लाये गये प्रस्‍तावों पर सभी सहभागि‍यों की राय लेने के बाद उन्‍हे कार्य हेतु स्‍वीकार कि‍या गया। महासंघ के संवि‍धान को प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से अपडेट कि‍या गया। चूकि‍ प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप का कार्यकाल 25 दि‍सम्‍बर को पूर्ण हो गया था इसलि‍ये नवीन प्रदेशाध्‍यक्ष का चयन कि‍या जाना तय कि‍या गया। इस पद के लि‍ये सहभागि‍यों से आवेदन  आमंत्रि‍त कि‍ये गये प्रदेशाध्‍यक्ष पद का एक मात्र आवेदन सुनील कश्‍यप जी का प्राप्‍त हुआ इस कारण सभी सदस्‍यों ने ध्‍वनि‍मत से श्री कश्‍यप जी को आगामी कार्यकाल के लि‍ये प्रदेशाध्‍यक्ष पद पर पुन: नि‍र्वाचि‍त घोषि‍त कि‍या गया। प्रदेशाकार्यकारणी के अन्‍य प्रदाधि‍कारि‍यों एवं सदस्‍यों के मनोनयन के बाद प्रदेशकार्यकारणी नि‍म्‍नानुसार बनी-  
क्र0
पद
पदाधि‍कारी का नाम
जि‍ले का नाम
मोबाइल नंबर
संरक्षक
श्री एस0 एन0 नि‍षाद
सतना
9424972001
1
प्रदेशाध्‍यक्ष
श्री सुनील कश्‍यप
सतना
9424972001
2
उपप्रदेशाध्‍यक्ष
श्री आर0 एस0 माझी
रीवा
9754095576
3
महासचि‍व
श्री जी0 पी0 माझी
रीवा
9425149879
4
सहसचि‍व
श्री जगमोहन केवट
छतरपुर
9451045854
5
संगठन मंत्री
श्री भइयालाल वर्मा
रीवा
7898538520
6
कोषाध्‍यक्ष/मीडि‍या प्रभारी
श्री सतीश कुमार केवट
सतना
9424975552
7
प्रवक्‍ता/ संचालक
श्री रामेश्‍वर प्रसाद केवट
सतना
9907324070
8
सदस्‍य
श्री आर0 बी0 सिंह माझी
पन्‍ना
9993773231
9
सदस्‍य
श्री शि‍वाल केवट
पन्‍ना
9993920033
10
सदस्‍य
श्री जी0 पी0 वर्मा
सीधी
8827146246
11
सदस्‍य
श्री लक्ष्‍मी प्रसाद केवट
पन्‍ना
9685660028
श्री सतीश केवट जि‍लाध्‍यक्ष सतना एवं श्री भइयालाल वर्मा जि‍लाध्‍यक्ष रीवा को प्रदेश कार्यकारणी में चुने जाने के कारण सतना जि‍लाध्‍यक्ष के पद पर श्री राजकरण केवट सर्वसम्‍मत से मनोनीत कि‍या गया । रीवा समि‍ति‍ के जि‍ला अध्‍यक्ष के चुनाव बाद में कराने का नि‍र्णय लि‍या गया।

कार्यशाला की कार्यवाही के कुछा छाया चि‍त्र-
































No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...