माझी
समाज महासंघ की जिला समिति सतना ने 30 जनवरी को जिले के
भेडा गॉव में ब्लाक स्तरीय सम्मेलन एवं नव वर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन
किया इस अवशर पर मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष
श्री सुनील कश्यप तथा विशिष्ट अतिथि महासंघ के कोषाध्यक्ष श्री सतीष कुमार केवट
उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री राजकरण केवट ने की कार्यक्रम
में काफी संख्या में भेडा गॉव के आसपास के गॉवों के लोगों ने भाग लिया, कार्यक्रम
में श्री राजकरण केवट, श्री सतीष कुमार केवट एवं मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार कश्यप
ने उपस्थित बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को विकास के रास्ते में ले
जाने हेतु सामाजिक एकता को मजबूत करना बहुत जरूरी है, तभी हम अन्य समाज के साथ आज
के प्रतियोगी समय में बराबरी पर आ सकेंगे, समाज के संवैधानिक अधिकार जो पिछले कई
दशकों से नही मिल पा रहे है उन्हे हासिल
करने की बहुत बडी चुनौती है, हम आशा करते है किे आप सब के सहयोग से ही हम सही दिशा
में चलकर अपने लक्ष्यों को हासिल कर पायेंगे, कार्यक्रम में सर्वसम्मति श्री
रामदास केवट को ब्लाक अध्यक्ष श्री ददन प्रसाद केवट को उप ब्लाक अध्यक्ष श्री
बाबूलाल केवट को नादन सर्किल का प्रभारी, श्री लालजी केवट को बदेरा सर्किल का
प्रभारी बनाया गया, कार्यक्रम में धर्मेन्द्र केवट, राकेश केवट, दिनेश केवट,
सुरेन्द्र केवट, रविशंकर केवट, ब़्रजमोहन केवट, राजेश केवट, लवकुश केवट, पप्पू
केवट, कमलेश केवट, शिवबालक केवट, उमेश केवट, दादूलाल केवट, मंगलदीन केवट, विजय
कुमार केवट, अनिल कुमार केवट, संतोष केवट, रवि केवट, अनिल केवट आदि प्रमुख
कार्यकर्ता मौजूद रहे,
कार्यक्रम के छाया चित्र
No comments:
Post a Comment