30 June 2016

11 अप्रैल 2016 को महसंघ ने सतना में निषाद जयंती मनाई।

माझी समाज महासंघ की जिला समिति सतना द्वारा 11 अप्रैल 2016 को निषाद जयंती का भव्‍य आयेाजन सतना में बस स्‍टैड के पास कन्‍हैया पैलेस में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि में रूप में सतना विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री शंकरलाल तिवारी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक श्री एस एन निषाद, महासंघ के संस्‍थापक श्री आर एस केवट, प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप, उप प्रदेशाध्‍यक्ष श्री आर एस माझी, महासचिव श्री जी पी माझी, प्रवक्‍ता श्री रामेश्‍वर प्रसाद केवट, कोषाध्‍यक्ष  श्री सतीश केवट, जिला अध्‍यक्ष पन्‍ना श्री कमलेश केवट, जिला अध्‍यक्ष छतरपुर श्री संतराम केवट, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज निषाद राज की विधिवत पूजा से हुआ। जिला कार्यकारणी के श्री राजकरण केवट अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष श्री इन्‍द्रजीत केवट, एवं सभी कार्यकारणी सदस्‍यो ने मुख्‍य अतिथियों एवं विशिष्‍ट अतिथयों का माल्‍यपर्ण द्वारा स्‍वागत किया। श्री राजकरण केवट जिला अध्‍यक्ष सतना ने स्‍वागत भाषण दिया। निषाद नर्सिग कालेज के बच्‍चों ने स्‍वागत गीत गाया। तत्‍पश्‍चात निषाद प्रकरण का संगीतमय  प्रस्‍तुति श्री रामदास केवट की संगीत मंडली ने दी। समाज के बच्‍चों ने विकास गीत, भाषण आदि की प्रस्‍तुति दी। मुख्‍य अतिथि श्री शंकर लाल तिवारी विधायक सतना ने समाज को हर तरह से मदद करने की बात कही साथ ही उन्‍होने निषाद भवन के लिये पांच लाख रूपये देने की घोषणा भी की। संरक्षक श्री एस एन निषाद ने अपने उद्वोधन में समाज को शिक्षा के प्रति सजग होकर बच्‍चों को अच्‍छी शिक्षा दिलाने के लिये सुझाव दिया। प्रतिभावान समाज के बच्‍चों को जो शिक्षा सत्र 2015’-16 में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाये है उन्‍हे संघ की ओर से सम्‍मान पत्र दिये गये। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। 
कार्यक्रम के कुछ छाया चित्र





















No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...