माझी समाज महासंघ का सोलहवां अधिवेशन महासंघ के मुख्यालय सतना में 26 जून 2016 को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रैगॉव विधान सभा क्षेत्र की विधाायिका श्रीमती उषा चौधरी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप ने की, विशिष्ट अतिथि के के रूप में महासंघ के प्रबंध संचालक एवं संस्थापक श्री आर0 एस0 केवट, महांसघ के संरक्षक श्री एस0 एन0 निषाद, उपप्रदेशाध्यक्ष श्री आर0 एस0 माझी, महासचिव श्री जी0 पी0 माझी, प्रवक्ता एवं संचालक श्री रामेश्वर प्रसाद केवट, सह; संचालक श्री अयोध्या प्रसाद केवट, कोषाध्यक्ष श्री सतीश कुमार केवट, महासंघ प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री आर0 बी0 सिंह माझी, श्री जगमोहन केवट उपस्थित रहे। अधिवेशन का सुभारंभ महाराज गहराज निषाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवंं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला शाखा सतना के उपाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत केवट ने स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात जिला शाखा अध्यक्षों ने अपने जिलो में गत एक वर्ष के दौरान आयोजित किये गये कार्यक्रमों एवं सामाजिक गतिविधियों का आंकलन प्रगति प्रतिवेदन वाचन कर प्रस्तुत किया। इनमें सामिल थे - छतरपुर से जिला शाखा अध्यक्ष श्री संतराम केवट, पन्ना से जिला शाखा अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार केवट, सतना से जिला शाखा उपाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत केवट, रीवा से जिला शाखा उपाध्यक्ष श्री पवन कुमार माझी, सीधी से जिला शाखा अध्यक्ष श्री जी0 पी0 वर्मा। श्री एस0 एन0 निषाद , श्री सुनील कश्यप, श्री आर0 एस0 केवट, श्री आर0 एस0 माझी ने मुख्य अतिथि श्रीमती उषा चौधरी को महासंघ का माझी समस्या समाधान हेतु ज्ञापन पत्र दिया। मुख्य अतिथि श्री मती चौधरी ने समाज के संवैधानिक अधिकारों की बात करते हुए कहा की मल्लाह, केवट, नाविक निषाद ही माझी हैं जिनके प्रमाण अनेको दस्तावेजों में मिलते हैं उन्होने कहा कि इस समस्या के बारे में मुझे समय से अवगत करा दिया गया है जिसके लियेे मै इस संबंध में आने वाले मानसून सत्र में इसे सदन के पटल पर रखूंगी। आंगे उन्होने ने कहा कि समाज को एक जुट होकर अपने हक की लडाई लडनी चाहिए जिसमें सभी की भागेदारी अनिवार्य है। माझी समाज काफी अच्छे तरीके से समाज को आंगे ले जाने एवं अपने संवैधानिक अधिकार की बात कर रहा है निश्चित ही सफलता मिलेगी। कार्यक्रम को श्री एस0 एन0 निषाद, श्री जी0 पी0 माझी, श्री सतीश केवट, श्री आर0 एस0 माझी, श्री शिवपाल माझी, श्री बालेश निषाद, श्री अयोध्या प्रसाद केवट, कमलेश केवट, हीरालाल माझी, श्री पारषनाथ माझी, श्री इन्द्रमणी माझी ने संबोधित किेया। महसंघ के स्थायी सदस्यों में श्री राकेश कुमार माझी, श्री बी0 एल0 माझी, श्री अमर बहादुर माझी, मनोज कुमार माझी, कमलनयन माझी, श्री चन्द्रमणि माझी, भइयालाल माझी, संतोष कुमार माझी, विनोद कुमार माझी, ब्रम्हानंद माझी, श्री भगवानदास केवट, श्री महेन्द्र कुमार केवट, श्री अनिल कुमार माझी, श्री राजाराम माझी, श्री श्रीनिवास माझी, श्री लक्ष्मीकांत माझी, श्री रामायण प्रसाद माझी, श्री अनिल कुमार माझी, श्री सुरेश कुमार केवट, श्री सरजू प्रसाद केवट, श्री रूपचन्द्र केवट, श्री रामसेवक केवट, श्री रावेन्द्र केवट, श्री दीपक केवट, श्री राजकिशोर केवट, श्री अवधेश कुमार केवट, श्री सुभाष कुमार माझी, श्री पवन कुमार केवट आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण के साथ हुआ।
कर्यक्रम के छायाचित्र निम्नानुार हैं
No comments:
Post a Comment