03 April 2017

०२ अप्रैल १७ को माझी समाज महासंघ ने जिला समिती छतरपुर के तत्वाधान में निषाद जयंती मनाया

०२ अप्रैल १७ को माझी समाज महासंघ ने जिला समिती छतरपुर के तत्वाधान में निषाद जयंती मनाया। यह कार्यक्रम छतरपुर जिले के चंदला विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बघारी ग्राम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदला के विधायक श्री आर डी प्रजापति रहे. विशिष्ट अतिथियों में महासंघ के प्रबंध संचालक आर एस केवट, प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुमार माझी, उप प्रदेशाध्यक्ष आर एस माझी, प्रवक्ता रामेश्वर प्रसाद केवट, सलाहकार अयोध्या प्रसाद केवट एवं युवा संयोजक आशीष केवट उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संयोजक श्री संतराम केवट अध्यक्ष  जिला समिति छतरपुर ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रगट किया, श्री सीताराम केवट ने संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को दिल जीत लिया, मननीय श्री प्रजापति ने समाज के हालातो का जिक्र करते हुए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया, महासंघ द्वारा दिए गए ज्ञापन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की वास्तव में यह समाज किसी भी आदिवासी समाज से निचे के स्तर का जीवन जी रहा है इन्हे इनका संवैधानिक हक़ मिलना चाहिए, जिसके लिए मुझसे जितना हो सकेगा पूरी मदद के लिए तैयार हूँ. कार्यक्रम में मुख्यरूप से कमलेश कुमार केवट  जिला अध्यक्ष, रामकुमार केवट, कमलेश केवट, रामप्रसाद केवट, सीताराम केवट, कल्लू केवट  अदि काफी संख्या में महिलाये बच्चे आदि ने भाग लिया।  

                                                                  कार्यक्रम के छाया चित्र 





























No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...