माझी समाज महासंघ की बैठक सतना जिले के कृपालपुर गॉव में आयोजित की गई। बैठक में महसंघ की प्रदेश समिति, जिला समिति, ब्लाक समितियाेें के पदाधिकारी सामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता श्री लवकेश केवट ने की। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर गहन विचार विमर्स किया - 1. माझी समस्या निवारण हेतु रणनीत तय करना, 2. महासंघ की वित्तीय व्यवस्था को सुदृण करना, 3. महासंघ की सभी समितियों को पुनर्गठित करना, वर्ष 2021 में बैठकों एवं सम्मेलनों की तिथियों का निर्धारण।
1. माझी समस्या निवारण हेतु सदस्यों ने निर्णय लिया कि माझी की पर्याय जाति मल्लाह, केवट, भोई एवं ढीमर को पिछड़े वर्ग की सूची के क्रमांक 12 से विलोपित कराया जाय। जिससे माझी जनजाति की इन जातियों को माझी की मान्यता मिलने में आसानी हो सके।
2. महासंघ की वित्तीय व्यवस्था मजबूत करने के लिये गॉव गॉव में बैठके एवं सम्मेलन कर जन जागरूकता फैलाने के कार्य के साथ साथ आर्थिक सहयोग प्राप्त किया जायेगा।
3. महसंघ की सभी समितियों को शीघ्र भंग कर नये चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके तहत प्रदेश समिति के गठन हेतु प्रदेश स्तरीय अधिवेशन कराने की भी योजना रखी गई। सभी जिला समितियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने जिलों की कार्यकारिणियों का गठन कर प्रधान कार्यालय सतना को जानकारी से अवगत करायें।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे सर्वप्रथम प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप ने महासंघ की माझी समस्या पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि करोना काल में भी माझी की समस्या को हल कराने के लिये कार्यवाही जारी रही है। श्री लवकेश केवट ने संघ को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर दिया। श्री रामकुशल केवट ने हर सप्ताह नियमित बैठकें लेने पर जोर देते हुए कहा कि जिला स्तरीय बैठक इसी उर्मिला दास आश्रम में करायी जाय। बैठक में श्री सतीष कुमार केवट, श्री बालेश निषाद, श्री राधिका प्रसाद वर्मा, श्री दीपक केवट, श्री रामप्रवेश केवट, श्री दिनेश केवट, श्री उत्तम केवट, श्री राजकरण केवट, श्री रामू प्रसाद केवट ने अपने विचार रखे।
महासंघ के प्रबंध संचालक श्री आर0 एस0 केवट ने कहा कि संघ को गतिशील बनाये रखने के लिये इसके ढॉचे को मजबूत करना बहुत जरूरी है। जो भी वांछित परिणाम नही दिख रहे है उसका कारण मात्र महासंघ की कार्यकारियों की निष्क्रियता है अत: आगामी जून माह तक महासंघ में सक्रिय युवा भागेदारी को प्रोत्साहित कर आगे लाना होगा। तभी समाज की माझी समस्या सहित समाज का सर्वांगीर्ण विकास संभव हो सकेगा।
आगामी बैठक रविवार 14 मार्च को कृपालपुर में ली जायेगी। बैठक के अंत में हाल में ही घटित घटना भानू हत्याकांड पर दुख जताते हुए हुत आत्मा की शांति के लिये सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखा एवं बैठक समाप्त घोषित हुई।
No comments:
Post a Comment