14 मार्च को महासंघ की
जिला समिति सतना के तत्वाधान में महासंघ के जन जागरूकता सम्मेलन का आयोजन सेजहटा गॉव
में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मा. सुनील
कश्यप उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महासंघ के संस्थापक एवं प्रबंध संचालक
श्री आर0 एस0 केवट, वरिष्ट समाज सेवी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष
श्री राजकरण केवट,
पूर्व महासचिव
श्री बालेश निषाद,
पूर्व लोकसभा
प्रत्यासी एवं समाज सेवी श्री रामकुशल केवट, समाज सेवी श्री लवकेश केवट, श्री दीपक केवट , श्री रामप्रवेश केवट, श्री राधिका प्रसाद केवट, श्रीमती मीना केवट, श्री इन्द्रजीत केवट उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिजेहटा
गॉव के सरपंच श्री राजकुमार केवट ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज गुहराज निषाद, वीर एकलव्य, संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर एवं वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमाओं को
नमन कर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। कु. हिमांशी बर्मन ने स्वागत गीत
गाया। प्रबंध संचालक आर0 एवं केवट ने प्रतिवेदन वाचन कर महासंघ की गत एवं आगे सम्पन्न
होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी के साथ साथ संघ की वित्तीय व्यवस्था मजबूत करने के
संबंध में जानकारी दी। श्री रामकुशल केवट, श्री राजकरण केवट, श्री लवकेश केवट, श्री राधिका प्रसाद केवट, श्री राजकुमार केवट आदि सभी ने सामाजिक
एकता को मजबूत कर एक जुट होकर अपने समाज को गुमराह होने से बचाने की अपील की साथ ही
लोगों का आहवान किया कि समाज के लोग किसी के बहकावें में न फंसे अपने मत की कीमत समझें
और अपने ही समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं को महत्व दें।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मा. कश्यप ने सामाजिक एकता को मजबूत करने की बात कही साथ ही माझी समस्या निवारण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज के संवैधानिक हक लड़ाई में सभी को तन-मन-धन से लगना होगा। श्री राजकुमार केवट ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने की जरूरत है। मै आगे भी संघ के कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करता रहॅूगा। बच्चों एवं समाज में उत्क्रष्ट कार्य करने वालों को स्मृत चिन्ह प्रदान किये गये। सम्मेलन में सजेहटा एवं आसपास के स्वजातीय बहुल्य गावों के स्वजातीय बंधु काफी संख्या में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के कुछ छाया चित्र निम्नानुसार हैं-
No comments:
Post a Comment