02 August 2015

02 अगस्‍त 15 को माझी समाज के कार्मचारियों की बैठक सतना में संपन्‍न

माझी समाज महासंघ के तत्‍वाधान में दो अगस्‍त को माझी समाज  के कर्मचारियाें की एक अावश्‍यक बैठक सतना में ली गई। बैठक की अध्‍यक्षता प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप ने की। बैठक में  हाल में  ही माझी समाज के कर्मचारियों के विरूदध विधान सभा में उठाये जाने वाले प्रश्‍न के संबंध में विचार विमर्स किया गया। वक्‍ताओं ने राजनीतिक दबाव के चलते माझी समाज को परेशान करने की नीति तैयार की गयी है इससे विंध्‍य क्षेत्र का समस्‍त माझी समाज बेेहद नाराज है। महासंघ के प्रबंध संचाल ने जानकारी देते  हुए बताया कि माझी समस्‍या के निराकरण के लिये संघ ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है जिसक अनुसार माझी की उप जातियों मल्‍लाह, केवट एवं नाविक को उपजाति के रूप में जोडे जाने की प्रार्थना की गई है। सभी वक्‍ताओं में श्री जी पी माझी श्री पारषनाथ माझी श्री भइयालाला केवट श्री इन्‍द्रमनि माझी श्री शिवपाल माझी  श्री आर0एस0माझी श्री सुनील कश्‍यप श्री सतीश केवट श्री रामेश्‍वर प्रसाद केवट श्री राजकरण केवट श्री रामसखा माझी आदि सभी ने माझी समस्‍या को हल कराने हेतु यदि उच्‍च न्‍यायालय तक जाना पडे तो जाने का संकल्‍प दोहराया।  सभी माझी समस्‍या को हल कराने हेतु न्‍यायपालिका एव कार्यपालियका पर एक साथ दवाव बनाने की रणनीति पर विचार विमर्स किया।                                                                                                                                                            कार्यक्रम के कुछा छायाचित्र                                                         














                 















13 July 2015

12 जुलाई 2015 को महासंघ की पन्‍ना जिला कार्यकारणी का गठन हुआ।

मध्‍यप्रदेश माझी समाज महासंघ के माझी विकास अभियान के अन्‍तर्गत चलाये जा रहे समाज सुधार एवं माझी समस्‍या निवारण कार्यक्रम व संघ के विस्‍तार के तहत १२ जुलाई को पन्‍ना जिले के अजयगढ तहसील में महासंघ की प्रबंध समिति की बैठक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महासंघ के प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कुमार कश्‍यप, महासंघ के संस्‍थापक एवं प्रबंध संचालक श्री आर0एस0 केवट, महासचिव श्री राजकरण केवट, माझी समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ट के  अध्‍यक्ष श्री बालेश कुमार केवट संचालक एवं प्रवक्‍ता श्री रामेश्‍वर प्रसाद केवट, महासंघ के सलाहाकार श्री राकेश कुमार माझी, सहसंचालक एवं सलाहकर श्री अयोध्‍या प्रसाद केवट, सतना जिला शाखा के अध्‍यक्ष्‍ा श्री सतीश कुमार केवट कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्‍िथत रहे। पन्‍ना जिले से प्रमुखरूप से श्री बाबूलाल केवट-अजयगढ, श्री बाबादीन ऊर्फ यज्ञवीर सिंह बॉदा, श्री राजकुमार केवट-चॉदीपाठी, श्री शिवपाल केवट-बरौली, श्री पुन्‍नालाल केवट-महुआ कछार छतरपुर, श्री लक्ष्‍मी केवट- बीरा, श्री  बाबूलाल केवट-भापतपुर, श्री कल्‍लू केवट-अजयगढ, श्री लक्ष्‍मीदीन केवट-भापतपुर, श्री कमलेश कुमार केवट बरियारपुर, श्री विनोद कुमार केवट- बरियारपुर, श्री संतोष कुमार केवट आदि स्‍थानीय सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया। 
                    बैठक सर्वप्रथम महाराजगुहराज निषादराज की प्रतिमा पर धूप प्रज्‍जवलित कर प्रारंभ की गई महासंघ के प्रबंध संचालक श्री केवट के द्वारा महासंघ के विनियमों का उल्‍लेख करते हुये संघ के विस्‍तार में सभी केवट मल्‍ला नाविक निषाद बंधुओं से तन मन धन से कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम को प्रदेशाध्‍यक्ष सुनील कश्‍यप, महासचिव राजकरण केवट, श्री बालेश केवट, श्री अयोध्‍या प्रसाद केवट, श्री बाबूलाल केवट, बाबदीन  केवट आदि ने समाज को एक जुट कर अधिकार हासिल करने एवं विकास के मार्ग प्रस्‍थस्‍थ करने की बाते बताई। तत्‍पश्‍चात पन्‍ना जिला कार्यकारणी का गठन सर्वसम्‍मति  से किया गया जिसके  तहत अध्‍यक्ष पद पर श्री कमलेश कुमार केवट निवासी वरियारपुर को, उपाध्‍यक्ष पद पर श्री लक्ष्‍मीदीन केवट एवं  सचिव पद पर  श्री संतोष कुमार केवट को मनोनीत किया गया। शेष आठ सदस्‍यों का चयन अध्‍यक्ष की अनुमति से किया जयेगा। 
कार्यक्रम में  उपस्‍िथत प्रमुख कार्यकर्ता एवं मनोनीत पदाधिकारीगण
जिला शाखा अध्‍यक्ष जिला पन्‍ना

Add caption



















08 June 2015

मध्‍यप्रदेश माझी समाज महासंघ का वार्षिक अधिवेशन सतना में ०७जून२०१५ को सम्‍पन्‍न्‍ा हुआ।

महसंघ का वार्षिक अधिवेशन सतना में ०७ जून को महासंघ के प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप की अध्‍यक्षता एवं महासंघ के संस्‍थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर श्री आर0एस0 केवट के विशिष्‍ट आतिथ्‍य में संपन्‍न हुआ। कार्यक्रम में महासंघ के संचलक श्री रामेश्‍वर प्रसाद केवट, श्री अयोध्‍या प्रसाद केवट, श्री रामफल केवट, राकेश कुमार माझी, बी0 एल0 माझी, श्री भैयालाल माझी, श्री बाबू लाल केवट, श्री लक्ष्‍मी केवट आदि उपस्‍िथत रहे।
          कार्यक्रम शुभारंभ महाराज गुहराज निषाद राज की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। महासंघ की पिछली एक वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया गया। जिसके तहत बताया गया  कि महासंघ के प्रमुख उद़देश्‍य विंध्‍य क्षेत्र के माझी जाति की उपजाति मल्‍लाह केवट नाविक निषाद को भी माझी के समाज जन जाति की मान्‍यता मिले इसके लिये हाई कोर्ट जबलपुर मे एक जनहित याचिकादायर की गयी  है। इसके अलावा महासंघ की सभी जिला समितियों को सक्रिय बनाने के लिये उनके पर्नगठन का कार्य स्‍ाीघ्र कराया जायेगा।
           जिला समिति सतना का निर्वाचन कराया गया जिसमें श्री सतीश केवट  ग्राम  जिला सतना मोहन्‍ना को सर्वसम्‍मति से जिला अध्‍यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। उपाध्‍यक्ष पद पर श्री इन्‍द्रजीत केवट ग्राम मैनपुरा जिला सतना को सर्वसम्‍मति से निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा जिला कार्यकारणी में सदस्‍य के रूप में श्री संजीव कुमार केवट धवारी सतना, श्री रामकलेश केवट ग्राम सतधार सतना, श्री अवधविहारी केवट ग्राम इटमा सतना, श्री रामफल केवट ग्राम खोह सतना, श्री छोटेलाल केवट ग्राम मैनपुरा सतना, श्री राजकरण केवट ग्राम गोरैया सतना, श्री रामकुशल केवट ग्राम सिधौली सतना, श्री सुदर्शन केवट ग्राम चकदही सतना, एवं श्रीमती राजकली केवट ग्राम क्रिपालपुर सतना को चुना गया। सभी को प्रदेशाध्‍यक्ष श्री सुनील कश्‍यप एवं आर0एस0 केवट द्वारा नियुक्‍ित्‍ा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में सभी जिला समितियों के जिला अध्‍यक्ष एवं सतना जिला शाखा  के २१६ स्‍थायी सदस्‍यों ने भाग लिया।
नवनिर्वाचित जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी एवं सदस्‍य 

सतीश केवट जिला अध्‍यक्ष जिला कार्यकारणी सतना

इन्‍द्रजी केवट जिला उपाध्‍यक्ष जिला कार्यकारणी सतना

अच्‍छेलाल केवट सदस्‍य जिला कार्यकारणी सतना
राजकरण केवट सदस्‍य जिला कार्यकारणी सतना
रामकुशल केवट सदस्‍य जिला कार्यकारणी सतना
कार्यक्रम कुछ छाया चित्र





















15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...