माझी विकास अभियान का ''महा जनजागरण कार्यक्रम 2013"
प्रिय बन्धुओ ,
''नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ''
बन्धुओ माझी (मल्लाह,केवट,नाविक,निषाद) समाज महासंघ 'माझी विकास अभियान ' के अंतर्गत महा जनजागरण कार्यक्रम का शुभारम्भ 01जनवरी 2013 से कर रहा है , जिसके तहत यह कार्यक्रम सतना जिले में बड़ी तेजी के साथ चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के प्रत्येक गावों में चौपाल,नुक्कड़ सभाएं,संयुक्त बठकें या सम्मलेन कर ग्राम अध्यक्षों की नियुक्तिया की जा रहीं हैं। साथ ही उनकी एक 11 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन भी किया जा रहा है। कार्यकारणी में एक अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष एक सचिव तीन महिला सदस्य तीन पुरुष सदस्य दो उच्च कक्षा में अध्यनरत बच्चे जिनमे ये लड़की एवं एक लड़का होगा। इन सभी कार्यक्रम की सूचना आप को समाचार पत्रों, एस एम एस, या इंटरनेट के द्वारा दी जा रही है।यह जागरूकता कार्यक्रम प्रदेश के अन्य जिलो में भी तेजी के साथ चलाना है यदि आप अन्य जिले से है और सामाजिक विकास के कार्यों में रूचि रखते हैं तो कृपया इस मिसन को बढाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें यह सम्पूर्ण कार्यक्रम गैर राजनितिक है यदि आप कर्मचारी हैं तो भी इस संघ में कार्य कर सकते हैं। इस महा मिसन में समाज के सभी वर्गों के सहयोग की नितांत आवश्यकता है, जिसमे किशान, मजदूर, विद्द्यार्थी, नवयुवक ,कर्मचारी , राजनेता व प्रबुद्ध वर्ग सामिल हैं।अंत में सभी बंधुओं से आग्रह है की इन कार्यक्रमों में भाग लेकर समाज की दिशा और दसा बदलने में अपना सराहनीय योगदान प्रदान करेंगे।
महासंघ का संक्षिप्त परिचय
प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश महासचिव
श्री सुनील कश्यप, सतना श्री राजकरण केवट, सतना
भवदीय -
आर0 एस0 केवट , सतना
No comments:
Post a Comment