27 January 2013

MAJHI SAMAJ MAHASANGH KA VILLAGE ITMA NADI TEER CHAUPAAL PROGRAM

माझी समाज महासंघ का चौपाल कार्यक्रम सतना जिले के इटमा नदी तीर में 27 जनवरी 2013 को जबलपुर के श्री आई0 पी0 केवट जी के मुख्यातिथि में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप, महासचिव श्री राजकरण केवट, प्रबंध संचालक श्री आर0 एस0 केवट, संचालक श्री रामेश्वर प्रसाद केवट, मिडिया प्रभारी श्री सतीश कुमार केवट, श्री शिवसंकर निषाद के अलावा श्री जीतेन्द्र कुमार माझी, जिला अध्यक्ष श्री राजाराम मल्लाह, श्री बालचंद्र केवट आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिए। इस चौपाल में ग्राम समिति का गठन किया गया जिसमे श्री भारत लाल केवट को अध्यक्ष श्री रामबली केवट को उपाध्यक्ष श्री दिनेश केवट को सचिव श्रीमती फूलन केवट, श्रीमती ममता केवट, श्रीमती बिभा केवट को महिला सदस्य, श्री बद्री प्रसाद ,श्री सुनील केवट , श्री अर्जुन केवट को पुरुष सदस्य और छात्रा फूल कुमारी केवट व छात्र धर्मेन्द्र केवट को विद्यार्थी सदस्य चुना गया। समिति अध्यक्ष को कार्यवाही के प्रपत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम में महिलाये को उपस्थित सराहनीय रही। सभी वक्ताओं में समाज में विकास लाने के उपायों पर चर्चा की।




















No comments:

Post a Comment

15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न

 15 नवंबर 2024 - विंध्‍य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्‍न हुआ। विंध्‍य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्‍लाह...