माझी विकास अभियान का महा जनजागरण कार्यक्रम
माझी (मल्लाह,केवट ,नाविक, निषाद ) समाज महासंघ
"माझी विकास अभियान" के तहत महाजनजागरण कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी जिलों
में चलाया जायेगा। वर्तमान समय में यह कार्यक्रम सतना जिले के समस्त
स्वजातीय ग्रामों एवं बसाहटों में चौपाल/नुक्कड़ सभा/संयुक्त बैठक/सम्मलेन
जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों से प्रत्येक
गाँव में ग्राम अध्यक्षों की नियुक्तियां कर १ १ सदस्यीय कार्यकारणी का गठन
किया जा रहा है। इन समितियों में समाज के युवा वर्ग को प्राथमिकता दी
जाएगी। समाज को विकास के राह पर लाने हेतु शिक्षा पर विशेष कार्य किये जाने
की आवश्यकता है। अतः शैक्षिक आकलन के बिना शिक्षा के विकास हेतु योजनाओं
का क्रियान्वयन नहीं किया जा सकता, इस हेतु समाज में नियमित शैक्षिक
सर्वेक्षण की आवश्यकता है। इस महत्त्वपूर्ण सर्वे कार्य को ग्राम समितियों
को सौपा जा रहा है, सर्वे से प्राप्त आकड़ो के के अनुसार बच्चों के शैक्षणिक
क्षेत्रों का निर्धारण कर प्रत्येक जिले के विशिष्ट शैक्षणिक संस्थानों
में प्रवेश दिलाने का कार्य किया जाएगा। वर्तमान समय में धन के बिना किसी
भी योजना को उसके अंतिम लक्ष्य तक नही पहुचाया जा सकता अतः संघ के कोष में
अधिक से अधिक धन जमा किये जाने की आवश्यकता है। इन उपरोक्त लक्ष्यों की
प्राप्ति हेतु जो भी संम्भ्रांत स्वजातीय बंधु इस अभियान से जुड़ना चाहता
है, महासंघ में उनका स्वागत है। जब भी आपके गाव का सर्वे हो उस समय
सर्वेकर्ता को पढने वाले बच्चों की जानकारी जरूर दें ताकि उन्हें उच्च
शिक्षा/तकनीकी शिक्षा/कंप्यूटर शिक्षा आदि हेतु सही मार्गदर्शन प्रदान किया
जा सके। आप सभी बन्धुऒ से अपील है की महासंघ के सभी प्रकार के कार्यक्रमों
में भाग लेकर समाज की दिशा और दशा बदलने में अपना सराहनीय योगदान प्रदान
करें। सुझाव के लिए संपर्क करें - 98 2 7 2 6 9
4 9 0 या 8 1 0 9 7 7 2 9 2 6
Ramsharan Ji Namaskar,
ReplyDeleteI am pleased and agree with your "Abhiyan". lekin aapne koi time mention nahi kiya hai. ye abhiyan kab kab chalega.
ab time aa gaya hai ki hum sab ko ek manch par hona chahiye. tabhi hamare samaj ka kalyan ho sakta hai.
Rakesh Mallah
Laharpur(Haryana)
majhi mallah samaj ke swarnim bhavishya ke liye r.s.kewatji ka yah prayas sarthak hai. mai inke
ReplyDeletesahyog ka swagat karta hu.