०२ अप्रैल १७ को माझी समाज महासंघ ने जिला समिती छतरपुर के तत्वाधान में निषाद जयंती मनाया। यह कार्यक्रम छतरपुर जिले के चंदला विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बघारी ग्राम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदला के विधायक श्री आर डी प्रजापति रहे. विशिष्ट अतिथियों में महासंघ के प्रबंध संचालक आर एस केवट, प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुमार माझी, उप प्रदेशाध्यक्ष आर एस माझी, प्रवक्ता रामेश्वर प्रसाद केवट, सलाहकार अयोध्या प्रसाद केवट एवं युवा संयोजक आशीष केवट उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संयोजक श्री संतराम केवट अध्यक्ष जिला समिति छतरपुर ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रगट किया, श्री सीताराम केवट ने संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को दिल जीत लिया, मननीय श्री प्रजापति ने समाज के हालातो का जिक्र करते हुए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया, महासंघ द्वारा दिए गए ज्ञापन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की वास्तव में यह समाज किसी भी आदिवासी समाज से निचे के स्तर का जीवन जी रहा है इन्हे इनका संवैधानिक हक़ मिलना चाहिए, जिसके लिए मुझसे जितना हो सकेगा पूरी मदद के लिए तैयार हूँ. कार्यक्रम में मुख्यरूप से कमलेश कुमार केवट जिला अध्यक्ष, रामकुमार केवट, कमलेश केवट, रामप्रसाद केवट, सीताराम केवट, कल्लू केवट अदि काफी संख्या में महिलाये बच्चे आदि ने भाग लिया।
Majhi Vikas Abhiyan is a mission of VINDHY KSHETRA MAJHI SAMAJ MAHASANGH. Reg. No. R/5181 [Mallah, Kewat, Navik, Nishad, BHOI, DHEEMAR]
03 April 2017
01 July 2016
26 जून 2016 को सतना में महासंघ का सोलहवां अधिवेशन आयोजित हुआ।
माझी समाज महासंघ का सोलहवां अधिवेशन महासंघ के मुख्यालय सतना में 26 जून 2016 को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रैगॉव विधान सभा क्षेत्र की विधाायिका श्रीमती उषा चौधरी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप ने की, विशिष्ट अतिथि के के रूप में महासंघ के प्रबंध संचालक एवं संस्थापक श्री आर0 एस0 केवट, महांसघ के संरक्षक श्री एस0 एन0 निषाद, उपप्रदेशाध्यक्ष श्री आर0 एस0 माझी, महासचिव श्री जी0 पी0 माझी, प्रवक्ता एवं संचालक श्री रामेश्वर प्रसाद केवट, सह; संचालक श्री अयोध्या प्रसाद केवट, कोषाध्यक्ष श्री सतीश कुमार केवट, महासंघ प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री आर0 बी0 सिंह माझी, श्री जगमोहन केवट उपस्थित रहे। अधिवेशन का सुभारंभ महाराज गहराज निषाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवंं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला शाखा सतना के उपाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत केवट ने स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात जिला शाखा अध्यक्षों ने अपने जिलो में गत एक वर्ष के दौरान आयोजित किये गये कार्यक्रमों एवं सामाजिक गतिविधियों का आंकलन प्रगति प्रतिवेदन वाचन कर प्रस्तुत किया। इनमें सामिल थे - छतरपुर से जिला शाखा अध्यक्ष श्री संतराम केवट, पन्ना से जिला शाखा अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार केवट, सतना से जिला शाखा उपाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत केवट, रीवा से जिला शाखा उपाध्यक्ष श्री पवन कुमार माझी, सीधी से जिला शाखा अध्यक्ष श्री जी0 पी0 वर्मा। श्री एस0 एन0 निषाद , श्री सुनील कश्यप, श्री आर0 एस0 केवट, श्री आर0 एस0 माझी ने मुख्य अतिथि श्रीमती उषा चौधरी को महासंघ का माझी समस्या समाधान हेतु ज्ञापन पत्र दिया। मुख्य अतिथि श्री मती चौधरी ने समाज के संवैधानिक अधिकारों की बात करते हुए कहा की मल्लाह, केवट, नाविक निषाद ही माझी हैं जिनके प्रमाण अनेको दस्तावेजों में मिलते हैं उन्होने कहा कि इस समस्या के बारे में मुझे समय से अवगत करा दिया गया है जिसके लियेे मै इस संबंध में आने वाले मानसून सत्र में इसे सदन के पटल पर रखूंगी। आंगे उन्होने ने कहा कि समाज को एक जुट होकर अपने हक की लडाई लडनी चाहिए जिसमें सभी की भागेदारी अनिवार्य है। माझी समाज काफी अच्छे तरीके से समाज को आंगे ले जाने एवं अपने संवैधानिक अधिकार की बात कर रहा है निश्चित ही सफलता मिलेगी। कार्यक्रम को श्री एस0 एन0 निषाद, श्री जी0 पी0 माझी, श्री सतीश केवट, श्री आर0 एस0 माझी, श्री शिवपाल माझी, श्री बालेश निषाद, श्री अयोध्या प्रसाद केवट, कमलेश केवट, हीरालाल माझी, श्री पारषनाथ माझी, श्री इन्द्रमणी माझी ने संबोधित किेया। महसंघ के स्थायी सदस्यों में श्री राकेश कुमार माझी, श्री बी0 एल0 माझी, श्री अमर बहादुर माझी, मनोज कुमार माझी, कमलनयन माझी, श्री चन्द्रमणि माझी, भइयालाल माझी, संतोष कुमार माझी, विनोद कुमार माझी, ब्रम्हानंद माझी, श्री भगवानदास केवट, श्री महेन्द्र कुमार केवट, श्री अनिल कुमार माझी, श्री राजाराम माझी, श्री श्रीनिवास माझी, श्री लक्ष्मीकांत माझी, श्री रामायण प्रसाद माझी, श्री अनिल कुमार माझी, श्री सुरेश कुमार केवट, श्री सरजू प्रसाद केवट, श्री रूपचन्द्र केवट, श्री रामसेवक केवट, श्री रावेन्द्र केवट, श्री दीपक केवट, श्री राजकिशोर केवट, श्री अवधेश कुमार केवट, श्री सुभाष कुमार माझी, श्री पवन कुमार केवट आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण के साथ हुआ।
कर्यक्रम के छायाचित्र निम्नानुार हैं
30 June 2016
11 अप्रैल 2016 को महसंघ ने सतना में निषाद जयंती मनाई।
माझी समाज महासंघ की
जिला समिति सतना द्वारा 11 अप्रैल 2016 को निषाद जयंती का भव्य आयेाजन सतना में
बस स्टैड के पास कन्हैया पैलेस में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में
रूप में सतना विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री शंकरलाल तिवारी उपस्थिति रहे। इस
अवसर पर महासंघ के संरक्षक श्री एस एन निषाद, महासंघ के संस्थापक श्री आर एस
केवट, प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कश्यप, उप प्रदेशाध्यक्ष श्री आर एस माझी, महासचिव
श्री जी पी माझी, प्रवक्ता श्री रामेश्वर प्रसाद केवट, कोषाध्यक्ष श्री सतीश केवट, जिला अध्यक्ष पन्ना श्री
कमलेश केवट, जिला अध्यक्ष छतरपुर श्री संतराम केवट, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का
शुभारंभ महाराज निषाद राज की विधिवत पूजा से हुआ। जिला कार्यकारणी के श्री राजकरण
केवट अध्यक्ष, उपाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत केवट, एवं सभी कार्यकारणी सदस्यो ने
मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथयों का माल्यपर्ण द्वारा स्वागत किया। श्री
राजकरण केवट जिला अध्यक्ष सतना ने स्वागत भाषण दिया। निषाद नर्सिग कालेज के बच्चों
ने स्वागत गीत गाया। तत्पश्चात निषाद प्रकरण का संगीतमय प्रस्तुति श्री रामदास केवट की संगीत मंडली ने
दी। समाज के बच्चों ने विकास गीत, भाषण आदि की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि श्री
शंकर लाल तिवारी विधायक सतना ने समाज को हर तरह से मदद करने की बात कही साथ ही उन्होने
निषाद भवन के लिये पांच लाख रूपये देने की घोषणा भी की। संरक्षक श्री एस एन निषाद
ने अपने उद्वोधन में समाज को शिक्षा के प्रति सजग होकर बच्चों को अच्छी शिक्षा
दिलाने के लिये सुझाव दिया। प्रतिभावान समाज के बच्चों को जो शिक्षा सत्र
2015’-16 में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाये है उन्हे संघ की ओर से सम्मान पत्र
दिये गये। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम के कुछ छाया चित्र
Subscribe to:
Posts (Atom)
15 नवंबर 2024 - विंध्य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्न
15 नवंबर 2024 - विंध्य क्षेत्र माझी समाज महासंघ का शपथग्रहण समारोह सतना में संंपन्न हुआ। विंध्य क्षेत्र में माझी जनजाति के केवट, मल्लाह...

-
From Wikipedia, the free encyclopedia The Kewat are a Hindu caste, found in the states of Rajasthan and Uttar Pradesh in India. They are th...
-
Mallaah From Wikipedia, the free encyclopedia Mallah Total population 2,989,000[1] Regions with significant populations • India • Pa...